जोरशोर से चल रहा बीपीएफ का चुनाव प्रचार
जोरशोर से चल रहा बीपीएफ का चुनाव प्रचार

जोरशोर से चल रहा बीपीएफ का चुनाव प्रचार

कोकराझार (असम), 01 दिसम्बर (हि.स.)। बीटीसी परिषदीय चुनाव आगामी 07 और 10 दिसम्बर को होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बीटीसी के तीन नंबर श्रीरामपुर परिषदीय क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानीय आत्म सहायक महिला गुट के साथ श्रीरामपुर परिषदीय क्षेत्र के बीपीएफ उम्मीदवार अब्दुल खालेक मंडल, पार्टी के केंद्रीय सदस्य अनवर हुसैन, गोसाईगांव जिला महिला पंचायत के उपाध्यक्ष सहनारा खातून, अल्पसंख्य समिति के उपाध्यक्ष रफीकुल इस्लाम भुइंया ने जमकर चुनाव प्रचार अभियान चलाया। इस मौके पर सहनारा खातून ने कहा कि बीपीएफ हमेशा से ही महिलाओं के आत्मनिर्भर ने के लिए काफी काम करते आ रहा है। कई नई योजनाओं के तहत महिलाओं को जोड़ा गया है। इस दौरान बीपीएफ दल के अनवर हुसैन ने कहा कि नारी शक्ति के बिना कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती। जिसकी वजह से हमारी पार्टी महिलाओं को हमेशा से सम्मान करती आ रही है। राजनीति में महिलाओं की अहम भूमिका है। वहीं बीपीएफ के उम्मीदवार अब्दुल खालेक मंडल ने कहा कि आत्म सहायक गुट की भलाई लिए मैं हमेशा आवाज उठाता रहूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in