जिला पशुपालन अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
जिला पशुपालन अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

जिला पशुपालन अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

कार्बी आंग्लांग (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। कार्बी आंग्लांग जिला के पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ दिलीप कुमार महंत को निलंबित किए जाने की मांग आंग्लांग छात्र परिषद पिछले कई महीनों से करता आ रहा है। सोमवार की सुबह छात्र संगठन द्वारा डिफू मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार पर पशुपालन अधिकारी दिलीप कुमार महंत को निलंबित किए जाने की मांग करते हुए कार्बी आंग्लांग स्वयशासित परिषद पशुपालन विभाग के कार्यवाही सदस्य तरेन्द्र ब्रह्म का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला पशुपालन अधिकारी महंत के विरुद्ध घोटाला करने का आरोप छात्र संगठन द्वारा पिछले कई महीनों से लगाया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि जब तक महंत को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने कहा कि आरोपों को बावजूद स्वायत्तशासी परिषद उक्त अधिकारी को पद पर बहाल रखे हुए है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in