जतिन बोरा का पुतला जलाकर अजायुछाप ने किया विरोध
जतिन बोरा का पुतला जलाकर अजायुछाप ने किया विरोध

जतिन बोरा का पुतला जलाकर अजायुछाप ने किया विरोध

नगांव (असम), 18 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिला शहर के मरीकलंक चाराली में मंगलवार को असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) ने असमिया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता जतिन बोरा का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर असम में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जतिन बोरा भाजपा से पद त्याग कर सीएए के खिलाफ हो रहे आंदोलन में शामिल हुए थे। लेकिन, फिर से सोमवार को वे भाजपा शामिल हो गए। जिसके चलते अजायुछाप बेहद नाराज है। अजायुछाप ने मंगलवार को जतिन बोरा का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि सीएए को लेकर आसू, अजायुछाप, केएमएसएस समेत कुछ अन्य संगठन फिर से एक बार असम विधानसभा चुनावों में इसे एक मुद्दा बनाकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा को घेरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। हालांकि, सीएए का विरोध करने के वाले कुछ प्रमुख नेता व संगठन मुद्दे का राजनीतिकरण होते देख अपने निर्णय को बदलते हुए इससे अलग हो गए हैं। जिसके चलते विरोध करने वाले संगठन इन दिनों बेहद हताश दिखाई दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in