चुनावी जनसभा में अंजली दैमारी ने डॉ हिमंत की जमकर आलोचन की

चुनावी जनसभा में अंजली दैमारी ने डॉ हिमंत की जमकर आलोचन की
चुनावी जनसभा में अंजली दैमारी ने डॉ हिमंत की जमकर आलोचन की

कोकराझार (असम), 19 नवम्बर (हि.स.)। बीटीसी परिषदीय चुनाव दो चरणों में 07 और 10 दिसम्बर को होना जा रहा है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही है। ज्ञात उम्मीदवारों का नामांकन मार्च में ही हो गया था। पहले बीटीसी का चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाला था। लेकिन, कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता को वापस नहीं लिया गया था। चुनाव प्रचार की कड़ी में गुरुवार को गोसाईगांव महकमा तथा बीटीसी पांच नंबर सराईबिल परिषदीय क्षेत्र के विन्याखाता में सराईबिल परिषद चुनाव क्षेत्र के बीपीएफ उम्मीदवार मृत्युंजय नार्जारी के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन सराईबिल में किया गया। सराईबिल ब्लॉक के बीपीएफ अध्यक्ष बिल्ला कुमार ब्रह्म के नेतृत्व में आयोजित चुनावी जनसभा सभा में बीपीएफ की वरिष्ठ नेता अंजली दैमारी ने हिस्सा लिया। चुनावी सभा के दौरान अंजली दैमारी ने भाजपा की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा और बीपीएफ के बीच गठबंधन है। बावजूद राज्य के प्रभावशाली मंत्री व नेता डॉ हिमंत विश्वशर्मा लगातार बीपीएफ प्रमुख हग्रामा महिलारी और हमारी पार्टी हमलावर हैं। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय दल के नेता को राष्ट्रीय दल के नेता द्वारा चुनाव में फायदा उठाने के लिए बदनाम करना अशोभनीय है। काफी लंबे समय से बीटीसी परिषदीय चुनाव को स्थगित रखा गया था। 20 दिन के बाद दो चरणों चुनाव कराया जाना भाजपा का षड्यंत्र है। अंजली ने कहा कि भाजपा अपने आफको सुविधाजनक स्थिति में रहकर षड्यंत्र के तहत सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन, बीटीसी की जनता भाजपा को अच्छी तरह से सबक सिखाएगी। ज्ञात हो कि बीटीसी के गठन के बाद लगातार 17 वर्षों से परीषद पर बीपीएफ का कब्जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार बीपीएफ को भाजपा के साथ ही क्षेत्रीय पार्टी यूपीपीएल से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। जिसके चलते बीपीएफ बेहद नर्वस स्थिति में है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in