चाय मजदूरों का धरना प्रदर्शन
चाय मजदूरों का धरना प्रदर्शन

चाय मजदूरों का धरना प्रदर्शन

कोकराझार (असम), 16 सितम्बर (हि.स.) । कोकराझार जिला के गोसाईगांव स्थित मरनो चाय बागान में असम चाय मजदूर संघ के सहयोग से श्रमिकों ने दैनिक मजदूरी वृद्धि किए जाने एवं जमीन का पट्टा प्रदान किए जाने को लेकर 1 घंटे का धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और चाय बागान के मालिक द्वारा श्रमिकों को लेकर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई जाने की वजह से श्रमिकों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। बुधवार को सुबह मरनो चाय बागान के मुख्य कार्यालय के सामने श्रमिकों ने एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने कहा कि दैनिक मजदूरी 167 से बढ़ाकर 351 किया जाए। वहींं चाय मजदूरों को जमीन का पट्टा प्रदान किया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और चाय बागान के मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर राज्य सरकार चाय मजदूर की समस्या को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा सत्ता पक्ष को भुगतना पड़ेगा । हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in