घोटाला के मामले में एआईयूडीएफ युवा मोर्चा का अध्यक्ष गिरफ्तार
घोटाला के मामले में एआईयूडीएफ युवा मोर्चा का अध्यक्ष गिरफ्तार

घोटाला के मामले में एआईयूडीएफ युवा मोर्चा का अध्यक्ष गिरफ्तार

दरंग (असम), 18 सितम्बर (हि.स.)। दरंग जिला के खारुपेटिया पुलिस ने अभियान चलाकर फर्जी अकाउंट के जरिए सरकारी योजना का पैसा हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यूको बैंक के सर्विस कस्टमर सर्विस प्वाइंट के मालिक शहीदुल इस्लाम को सरकारी योजना का पैसा फर्जी अकाउंट के जरिए निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहीदुल इस्लाम को पुलिस ने खारूपेटिया थाना क्षेत्र के 1/2 बरुआबारी गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित एआईयूडीएफ पार्टी के युवा मोर्चा के 12 नंबर बरुआबारी गांव का आंचलिक समिति का अध्यक्ष बताया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in