गोलाघाट में जापानी एनसेफ्लाइटिस का तेजी हो रहा प्रसार
गोलाघाट में जापानी एनसेफ्लाइटिस का तेजी हो रहा प्रसार

गोलाघाट में जापानी एनसेफ्लाइटिस का तेजी हो रहा प्रसार

गोलाघाट, 22 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के साथ ही गोलाघाट जिला में जापानी एनसेफ्लाइटिस ने भयानक रूप ले लिया है। जिला के 13 बच्चे जापानी एनसेफ्लाइटिस से पीड़ित होने के साथ-साथ एक बच्चे की इस बीमारी से मौत हो गयी है। उल्लेखनीय है कि जापानी एनसेफ्लाइसज ने गोलाघाट जिला के विभिन्न इलाकों जैसे नेहेरिटिंग, मरंगी, डिफलू, काछमरी, उरियमघाट, सिनातली आदि इलाकों में भयानक रूप ले लिया है। जितने बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं उन सबकी उम्र 10 साल से कम है। पीड़ित बच्चों में 02 बच्चों का इलाज गोलाघाट शहीद कोंशल सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं जोरहाट अस्पताल में 3 बच्चे चिकित्साधिन हैं। जापानी एनसेफ्लाइटिस एक जानलेवा बीमारी है। यह एक गंभीर बीमारी है। इसके लिए आपातकालीन इलाज की जरूरत होती है। इस बीमारी के शिकार कोई भी हो सकता है, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बूढ़ों को है। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in