गैस रिसाव से लोग आतंकित
गैस रिसाव से लोग आतंकित

गैस रिसाव से लोग आतंकित

तिनसुकिया (असम), 22 सितम्बर (हि.स.)। तिनसुकिया जिला के दुलियाजान के इंद्रपुरी आवासी इलाके में रसोई गैस का पाइप लीक होने की वजह से गांव वाले पिछले सात दिनों से काफी परेशान हैं। असम गैस कंपनी लिमिटेड की रसोई गैस के सप्लाई पाइप में किसी भी समय आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ज्ञात हो कि विजय बोरा नामक व्यक्ति के घर में एक सप्ताह पूर्व गैस रिसाव के कारण रसोई घर में खाना बनाते समय आग लग गई। आग में विजय बोरा का पुत्र नीमलजीत बोरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि पिछले सात दिनों से असम गैस कंपनी लिमिटेड द्वारा इलाके में आग जलाने पर रोक संबंधी सूचना जारी की गई है। जिसकी वजह से लोगों को खाना पकाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने गैस रिसाव को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है। ज्ञात हो कि दुलियाजान के बाघजान इलाके में पिछले कई महीनों से तेल व गैस कुंए में लगी आग अभी तक बुझी नहीं है, जिसके चलते लोग एक बार फिर से हादसे की आशंका से डरे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in