खस्ताहाल सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे विद्यार्थी
खस्ताहाल सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे विद्यार्थी

खस्ताहाल सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे विद्यार्थी

कामरूप (असम), 23 सितम्बर (हि.स.)। स्कूल खुलने के बावजूद सड़क पर पानी जमा होने के कारण कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया के उलुबारी के धोपारगांव के विद्यार्थी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। विद्यालय तक जाने वाली रंगिया-गोरेश्वर सड़क पर कमर भर पानी जमा है। जिसकी वजह से विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। काऊरबाहा फखरुद्दीन मदरसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे थे। वहीं स्कूल खुलने के बाद भी छात्र-छात्राएं अभी भी सड़क पर पानी जमा होने की वजह से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। लगभग ढाई महीने पूर्व रंगिया बगरीबारी इलाके में पुठीमारी नदी का बांध टूट जाने की वजह से सैकड़ों गांव पूरी तरह बाढ़ में डूब गये थे। डेढ़ महीने पूर्व टूटे हुए बांध की मरम्मत का काम शुरू हुआ था लेकिन काम संपूर्ण भी नहीं हुआ था इसी बीच फिर से आई बरसात के चलते तटबंध टूट गया। जिसके वजह से सड़क पर पिछले कई सप्ताह से पानी जमा हुआ है। स्थानीय लोगों ने टूटे हुए तटबंध एवं सडक़ को जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in