कांग्रेस-एआईयूडीएफ  गठबंधन में शामिल नहीं होगी आसू-अजायुछाप गठबंधन की नई पार्टी
कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन में शामिल नहीं होगी आसू-अजायुछाप गठबंधन की नई पार्टी

कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन में शामिल नहीं होगी आसू-अजायुछाप गठबंधन की नई पार्टी

गुवाहाटी, 02 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा, अगप, बीपीएफ को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई हैं। राज्य में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) को मुद्दा बनाने के लिए विपक्षी पार्टियां व कुछ गैर राजनीतिक दल पूरजोर तरीके से प्रयास में जुटे हुए हैं। भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए दो कट्टर विरोधी कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने हाथ मिला लिया है। वहीं सीएए का विरोध करने वाले गैर राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल करने की कांग्रेस व एआईयूडीएफ की उम्मीदें पाले हुई थीं। लेकिन, दोनों पार्टियों की उम्मीदों का गहरा झटका लगा है। ज्ञात हो कि राज्य की शक्तिशाली छात्र संगठन अखिल असम छात्र संस्था (आसू) और असम जातियतावादी युव छात्र परिषद (अजायुछाप) मिलकर नयी राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रही हैं। कांग्रेस और आईयूडीएफ को यह लग रहा था कि नया दल उनके गठबंधन में शामिल हो जाएगा, जिसके चलते भाजपा को हराना आसान होगा। लेकिन, अजायुछाप के महासिचव पलाश चांगमाई ने यह साफ कर दिया है कि सभी साम्प्रदायिक शक्तियां असम के लिए हानिकारक हैं। अजाय़ुछाप ने साफ किया है कि किसी भी साम्प्रदायिक शक्ति के साथ हमारी नयी पार्टी का गठबंधन करना उचित नहीं है। चांगमाई ने कहा कि एआईयूडीएफ के संबंध में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उसके संबंध में राज्य की जनता भली भांति जानती है। चांगमाई ने नगांव जिला शहर में मीडिया के साथ बाचतीच करते हुए यह बात कही। छात्र नेता ने कहा कि हमारा संगठन सदैव संसदीय रानजीतिक से बाहर रहते हुए असम की भलाई के लिए काम करेगा। ज्ञात हो कि आसू और अजायुछाप के वरिष्ठ नेता अपने संगठनों से बाहर निकलकर नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे, जबकि दोनों संगठन उनके राजनीतिक हितों को अमलीजामा पहनाएंगे। छात्र नेता ने कहा कि सीएए आंदोलन के दौरान राज्य की जनता ने तीसरे विकल्प को अपना समर्थन दिया था। जिसके चलते एक परामर्शदाता कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के निर्ण के अनुसार आगे की कार्यक्रम निर्धारित होंगे। अजायुछाप के नेता ने कहा है कि भाजपा में शामिल होने वाले राज्य के सांस्कृतिक जगत व कला जगत के लोग पहले से ही भाजपा से जुड़े हुए थे। इसलिए भाजपा में शामिल होने वाले लोगों के कारण हमारे आंदोलन को कोई क्षति नहीं होने वाली है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आसू-अजायुछाप की गठित होने वाली नई पार्टी के कांग्रेस वाले गठबंधन में शामिल होने का सपना देख रहे थे। ऐसे में अजायुछाप के नेता का बयान उनके सपनों को चकनाचूर करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in