कस्टमर सर्विस प्वाइंट का मालिक फरार, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी
कस्टमर सर्विस प्वाइंट का मालिक फरार, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

कस्टमर सर्विस प्वाइंट का मालिक फरार, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

नगांव (असम), 09 सितम्बर (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया के ग्राहकों की काफी परेशानी बढ़ गयी है। गिरफ्तारी के डर से कस्टमर सर्विस प्वाइंट का मालिक फरार है। मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला मामले में कई विद्यालय के प्रधान शिक्षक और कस्टमर सर्विस प्वाइंट के मालिकों के बीच हंगामा मचा हुआ है। छात्रवृत्ति में हुए घोटाले के मामले को मुख्यमंत्री द्वारा सीआईडी से जांच कराने के लिए निर्देश दिया गया है। जिसके बाद से ही कस्टमर सर्विस प्वाइंट के कई मालिक फरार हैं। जिला के बालुचर बाजार में स्थित कस्टमर सर्विस प्वाइंट का मालिक अब्दुल कलाम पिछले 06 महीनों से फरार है। जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अब्दुल कलाम के ऊपर जुरिया थाने में कालियाडिंगा गांव के फैजुल हक नामक एक युवक ने प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा योजना के पैसे को भ्रष्टाचार के जरिए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस फरार कस्टमर सर्विस प्वाइंट के मालिक की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in