एमजीएनरेगा के नाम पर घोटाला करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
एमजीएनरेगा के नाम पर घोटाला करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

एमजीएनरेगा के नाम पर घोटाला करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

धुबरी (असम), 15 सितम्बर (हि.स.) धुबरी जिले के साधूभाषा गांव पंचायत में एमजीएनरेगा योजना के नाम पर व्यापक अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार महामाया उन्नयन खंड अंतर्गत साधुभाषा गांव पंचायत की अध्यक्ष नार्जीना बेगम पर ग्रामीणों ने एमजीएनरेगा योजना का 399821 रूपए के काम को महज लगभग 60 हजार रूपये में निपटा कर बाकी पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा है कि सन 2018-19 योजना के तहत फिलिंग और साधुभाषा आदर्श बाजार के पथ के निर्माण के लिए एमजीएनरेगा योजना के तहत पैसा का 399821 आवंटन किया गया था। महज 60 हजार रूपये का काम कर साधुभाषा गांव पंचायत की अध्यक्ष नार्जीना बेगम ने बाकी पैसा हड़प लिया। काम की देखरेख कर रहे जूनियर इंजीनियर सहित कई लोगों ने मिलकर सरकारी योजना में घोटाले किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत की अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in