आसा का 30 सितम्बर को राज्यव्यापी चाय बागान बंद का आह्वान
आसा का 30 सितम्बर को राज्यव्यापी चाय बागान बंद का आह्वान

आसा का 30 सितम्बर को राज्यव्यापी चाय बागान बंद का आह्वान

चराईदेव (असम), 26 सितम्बर (हि.स.)। राज्य के चाय बागान श्रमिकों के दैनिक मजदूरी को 350 रुपये तक बढ़ाने की मांग को लेकर सदौ असम आदिवासी छात्र संस्था (आसा) ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 30 सितम्बर को राज्यव्यापी चाय बागान बंद का आह्वान किया है। आसा ने बंद का आह्वान ज्वाइंट एक्शन कमेटी फार प्लानटर वर्कर्स (जाकट) के सहयोग से राज्यव्यापी चाय बागान बंद का आह्वान किया है। इसकी जानकारी शनिवार को आसा की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष स्टीफन लाकरा और महासचिव देवेन ओरांग ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। आसा के दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने 2016 के चुनाव में कहा था कि राज्य की सत्ता मिलने पर चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी को 351.33 पैसे तक बढ़ाया जाएगा। लेकिन, चार वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद सरकार ने अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से 2021 के विधानसभा चुनावों में वोट के लिए श्रमिकों को नगद धन, सरदारों को एंड्राइड मोबाइल फोन, निःशुल्क चावल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदिवासी चाय श्रमिकों को वर्तमान में 167 रुपये दैनिक मजदूरी मिल रहा है। 2017 के दिसम्बर माह में असम चाय मजदूर संघ (एसीएमएस) और कंसाल्टेटिव कमेटी फार प्लानटर्स एसोसिएशन (सीसीपीए) की पूर्व की मजदूरी समझौता की समय सीमा समाप्त हो गई है। बावजूद आज तक नई मजदूरी समझौता को लागू नहीं किया गया। गत 04 सितम्बर को सरकार द्वारा गठित समिति ने श्रम मंत्री संजय किसान की उपस्थिति में चाय श्रमिक मदूरी मात्र 28 रुपये की वृद्धि करने के प्रस्ताव को पारित किया है। आसा ने कहा कि चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी जब तक 350 रुपये नहीं की जाती है, तब तक हम गणतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे। आगामी 30 सितम्बर को राज्य के सभी चाय बागानों को बंद कर दैनिक मजदूरी के मुद्दे के समर्थन में आसा अपनी आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार दैनिक मजदूरी के मुद्दे का समाधान नहीं करती है तो आगामी अक्टूबर माह से राज्य स्तर पर सांसद, मंत्री और विधायकों के आवासों का हम घेराव करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in