आईआईटी से उत्तीर्ण छात्र असम में अपना कारोबार स्थापित करें- सोनोवाल
आईआईटी से उत्तीर्ण छात्र असम में अपना कारोबार स्थापित करें- सोनोवाल

आईआईटी से उत्तीर्ण छात्र असम में अपना कारोबार स्थापित करें- सोनोवाल

गुवाहाटी, 22 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी से उत्तीर्ण छात्रों से अपील की है कि वे अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए असम में उद्योग स्थापित करें। राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने में उन्हें हर संभव मदद करेगी। ये बातें मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राजधानी के उत्तर गुवाहाटी स्थित आईआईटी परिसर में आयोजित आईआईटी के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संकट की स्थिति में आईआईटी के छात्रों ने जिस प्रकार से नेशनल हेल्थ मिशन को मदद की है वह अत्यंत सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि में आईआईटी के छात्रों ने अपना पूरा जौहर दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आईआईटी से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र अपने कारोबार की शुरुआत असम से ही करें। क्योंकि, असम में उद्योग लगाने के प्रचुर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे माल एवं तकनीकी रूप से दक्ष लोगों की यहां कोई कमी नहीं है जिसका लाभ उद्योग लगाने वालों को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम आंदोलन के परिणाम स्वरुप आईआईटी गुवाहाटी की स्थापना हुई थी जहां से बड़ी संख्या में विशेषज्ञ निकलकर देश एवं दुनिया में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीवन में ऊंचे मुकाम प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार के इस दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान आईआईटी गुवाहाटी द्वारा अपने 1803 उत्तीर्ण हुए छात्रों को डिग्री दी गई। इस दौरान 687 बीटेक तथा 637 एमटेक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in