अहिंभाविप ने बीटीसी चुनाव जल्द करवाने की मांग की
अहिंभाविप ने बीटीसी चुनाव जल्द करवाने की मांग की

अहिंभाविप ने बीटीसी चुनाव जल्द करवाने की मांग की

कोकराझार (असम), 28 सितम्ब (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अखिल हिंदी भाषी विकास परिषद (अहिंभाविप) की केंद्रीय समिति ने सोमवार को अपने सदस्यों के साथ कोकराझार जिला उपयुक्त के जरिये राज्य चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंप कर बीटीसी चुनाव को अविलंब कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्यपाल शासन का कार्यकाल 27 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए इस अवधि से पहले ही चुनाव कराना चाहिए। संगठन ने कहा कि इलाके में चुनाव आचार इलाके का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है। लोगों को विभिन्न नई सरकारी योजनाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। संगठन की केंद्रीय समिति के महासचिव दिलीप सेठिया ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल शासन और चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इलाके के लोगों को अनेकों सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के जरिए हमने बीटीसी में जल्द चुनाव कराने की मांग की है। इस मौके पर संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी, महासचिव दिलीप सेठिया, कोषध्यक्ष कमल आंचलिया और कोकराझार जिला अध्यक्ष रंजीत महतो के साथ-साथ अन्य सदस्यगण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in