असम के सातगांव के लोग मेघालय में शामिल होने की दी चेतावनी
असम के सातगांव के लोग मेघालय में शामिल होने की दी चेतावनी

असम के सातगांव के लोग मेघालय में शामिल होने की दी चेतावनी

कामरूप (असम), 20 सितम्बर (हि.स.)। आजादी के 74 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कामरूप (ग्रामीण) जिला के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित असम-मेघालय सीमावर्ती इलाके असम के सातगांव के कुछ गांवों के लोगों ने मेघालय में शामिल होने की चेतावनी दी है। पलाशबारी विधानसभा क्षेत्र के करुवबांधा, बेसीमारी, देवानबिल, बरगंर, बांगेलीबील, कटाबारी, शांतिबिल इलाके के लोग मेघालय में शामिल होने की चेतावनी दे रहे हैं। रविवार को स्थानीय लोगों लोगों ने कहा है कि इलाके में शिक्षा, पीने की पानी, बिजली आदि सहित मूलभूत सुविधाओं से आज भी वे वंचित हैं। जबकि, पड़ोसी राज्य मेघालय में वहां की राज्य सरकार द्वारा सभी सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा रही हैं। स्थानीय नेता प्रणब कलिता को इलाके की समस्याओं को लेकर बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी विधायक द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों की इच्छा है कि वे मेघालय में ही शामिल हो जाएं। रविवार को लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर विधायक का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। लोगों ने राज्य सरकार से इलाके में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in