अजायुछाप ने बजाली में किया विरोध प्रदर्शन
अजायुछाप ने बजाली में किया विरोध प्रदर्शन

अजायुछाप ने बजाली में किया विरोध प्रदर्शन

बरपेटा (असम), 03 नवम्बर (हि.स.)। बरपेटा जिला के बजाली में असम जातीयतावादी युव छात्र परिषद (अजायुछाप) ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अजायुछाप ने विरोध प्रदर्शन बजाली सर्किल कार्यालय के सामने किया। अजायुछाप की मुख्य मांगों में असम में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था, नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करना, अत्यावश्यक सामग्रियों की कीमत कम करना समेत अन्य मांगें शामिल थीं। ज्ञात हो कि राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए राजनीतिक पर्टियों के साथ ही गैर राजनीतिक संगठनों की भी सक्रियता बढ़ गयी है। अजायुछाप के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थकों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि संगठन की डिब्रूगढ़ इकाई ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देते हुए प्रधानमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in