अजायुछाप ने किया विरोध प्रदर्शन
अजायुछाप ने किया विरोध प्रदर्शन

अजायुछाप ने किया विरोध प्रदर्शन

तिनसुकिया (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में देशद्रोह मामले में बंद कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई को रिहाई करने और नागरिकता संशोधन कानून (का) को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को असम जातीयतवादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) की तिनसुकिया आंचलिक शाखा ने मानव श्रृंखला बनाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला के जीएनबी सड़क पर संगठन के सदस्यों द्वारा जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। इस दौरान केंद्रीय समिति के सांगठनिक सचिव कन गोगोई ने कहा कि 'का' के खिलाफ हमारा आंदोलन शुरू से ही चल रहा है जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। कोरोना को लेकर राज्य में आंदोलन अभी बंद है। वहीं भाजपा सरकार पर अखिल गोगोई को षडयंत्र के तहत जेल में बंद रखने का आरोप लगाते हुए बिना शर्त रिहा करने की मांग की। मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान जिला समिति के उपाध्यक्ष सीमांत दास, संगठनिक सचिव मनोज बोरा, तिनसुकिया अंचलिक समिति के महासिचव और सदस्यों ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in