woman-dies-after-being-hit-by-train
woman-dies-after-being-hit-by-train

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

कोकराझार (असम), 12 अप्रैल (हि.स.)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव हाट रेलवे स्टेशन के समीप बाबूबिल इलाके में सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान बाशबाड़ी निवासी स्वर्गीय धनेश्वर राय की पत्नी रसबाला राय (55) के रूप में की गयी है। महिला कथित तौर पर अपनी नतिनी को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान डाउन मालगाड़ी की चपेट में आ गयी। जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझार भेजा गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि जरूरी रेलवे फाटक न होने के कारण रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा में कई गांवों के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन रेलवे लाइन को पार करते हैं। जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे होने की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोग इलाके में लंबे समय से रेलवे फाटक बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस पर कोई महत्व नहीं दिया है। जिसकी वजह से कभी-कभार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने रेलवे अधिकारियों से घटना स्थल पर रेल फाटक स्थापित कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in