why-and-where-two-black-panthers-were-transferred-from-assam--congress
why-and-where-two-black-panthers-were-transferred-from-assam--congress

असम से दो ब्लैक पैंथर को क्यों और कहां स्थानांतरित किया गया- कांग्रेस

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। दो ब्लैक पैंथर को गुप्त रूप से असम राज्य चिड़ियाघर व बॉटानिकल गार्डेन से अंबानी के व्यक्तिगत चिड़ियाघर में स्थानांतरित किये जाने का आरोप लगाते हुए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। एपीसीसी ने शनिवार को कहा है कि लगभग एक साल पहले तीन हाथियों को असम से गुजरात के एक मंदिर में स्थानांतरित किया गया। फिर 12 जनवरी को दो ब्लैक पैंथर गुजरात में अंबानी के व्यक्तिगत चिड़ियाघर घर में स्थानांतरित किया गया। असम प्रदेश एपीसीसी के मीडिया कोष की अध्यक्ष बबिता शर्मा ने कहा है कि असम राज्य चिड़ियाघर व बॉटनिकल गार्डेन से दो ब्लैक पैंथर को मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के गुजरात के जामनगर स्थित करीब 280 एकड़ जमीन पर स्थापित ग्रीन जुलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में स्थानांतरित किया गया। स्थानांतरित किये जाने की जानकारी अब सामने आयी है। एपीसीसी ने असम सरकार के इस प्रकार के लापरवाही भरे फैसले व असम राज्य चिड़ियाघर विरोधी कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही चिड़ियाघर में इस तरह के हुए अनैतिक कार्यों की जांच की मांग की है। कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि दो ब्लैक पैंथर को असम से क्यों और कहां स्थानांतरित किया गया है। इस बारे में असम प्रदेश कांग्रेस ने उचित जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ / अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in