wages-of-tea-workers-to-be-increased-when-bjp-led-government-comes-to-power-chief-minister-sonowal
wages-of-tea-workers-to-be-increased-when-bjp-led-government-comes-to-power-chief-minister-sonowal

भाजपा नेतृत्वाधीन सरकार के सत्ता में आने पर चाय श्रमिकों की बढ़ेगी मजदूरी : मुख्यमंत्री सोनोवाल

-बढ़मपुर, रोहा, लमडिंग, होजाई और नगांव में सोनोवाल ने किया चुनाव प्रचार -कांग्रेस व एआईयूडीएफ के सत्ता में आने पर संकट में होगा स्थानीय लोगों का अस्तित्व गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल शनिवार को डिब्रूगढ़ में अपना मतदान करने के बाद दूसरे चरण में होने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एआईयूडीएफ की जमकर आलोचना की। साथ ही कहा कि भाजपा नेतृत्वाधीन सरकार सत्ता में आती है तो चाय श्रमिकों की मजदूरी को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने बढ़मपुर में भाजपा उम्मीदवार जितू गोस्वामी के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्वाधीन राज्य सरकार गत पांच वर्ष राज्य की जनता के आस्था और विश्वास के साथ काम कर रही है। राज्य की जनता की आकंक्षाओं के अनुसार राज्य में सुशासन देने में हम सफल रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रत्येक कार्य के लिए घूस देने की परंपरा था। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकारी योजना के लिए राज्य की जनता को किसी प्रका का कोई घूस नहीं देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता संभालने के पहले दिन से ही सभी राज्यवासियों को समान सम्मान के साथ सभी सुविधाओं को देने की खारित भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जेल में पहुंचाकर एक नयी परिपाटी को कायम किया है। वर्तमान सरकार हिताधिकारियों को बिना किसी बाधा को 100 फीसद धन प्रदान करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी श्रेणियों के लोगों को समान लाभ देने के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के रहते सम के सभी श्रेणी के लोग सुरक्षित रहेंगे। साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं से जनता किस तरह से लाभान्वित हुई है, इसका भी ब्यौरा उन्होंने पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय श्रमिकों की मजदूरी वर्तमान सरकार ने 80 रुपये बढ़ाया है। आने वाले समय में सरकार के सत्ता में आने के बाद चाय श्रमिकों की मजदूरी और अधिक बढ़ायी जाएगी। चाय मजदूरों का सबसे अधिक सम्मान करने वाली सरकार भाजपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाय श्रमिकों को कभी भी सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा ऐसे में कांग्रेस को बेहतर सीख देने की आवश्यकता है। चाय श्रमिकों के सम्मान, संस्कृति, स्वाभिमान में वृद्धि के लिए किसी ने कदम उठाया है तो वह भाजपा सरकार ने उठाया है। कांग्रेस पार्टी ने गोरखा समाज के बीच डी वोटर व एनआरसी को लेकर भी गलत व्याख्या किया था। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है तब सभी लोग बिना भय के रह सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जाति, जनगोष्ठी, सम्प्रदायों को सुरक्षा देने के प्रति संकल्पित है। असम में प्रत्येक जाति-जनगोष्ठी के प्रति कांग्रेस और एआयूडीएफ ने एक डर का माहौल पैदा किया है। ये दोनों दल ही हमारी शत्रु हैं। कांग्रेस और एआईयूडीएफ मिलकर हर कीमत पर सत्ता पाना चाहती हैं। क्षमता पाने के बाद दोनों दल बांग्लादेश से लोगों को लाकर स्थानीय लोगों के लिए संकट उत्पन्न करने का षडयंत्र रचना शुरू किया है। इस षडयंत्र को हम सभी को मिलकर हर कीमत पर रोकना होगा। हम सभी को समन्वय के साथ समाज को शक्तिशाली बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने बढ़मपुर के अलावा रोहा, लमडिंग, होजाई और नगांव में अन्य चार जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेतृत्वाधीन उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in