विस चुनावः वर्ष 2021 की असम मतदाता सूची में 2.46 फीसद मतदाता बढ़े

vis-election-assam-voter-list-in-year-2021-increased-by-246-percent
vis-election-assam-voter-list-in-year-2021-increased-by-246-percent

गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। असम में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वर्ष 2021 की मतदाता सूची प्रकाशित हुई है। इस बार 5,52,983 नये मतदाता सूची में जुड़े हैं। कुल 2.46 फीसद मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार मतदाता सूची में कुल 2,29,92,505 मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है। मतदाता सूची में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,16,56,926 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,13,35,597 है। गत 18 जनवरी को राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे देश के मुख्य चुनाव आयोग व उनकी टीम तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची है। इसी कड़ी में मतदाता सूची का प्रकाशन गत सोमवार को हुआ था। मतदाता सूची में नाम शामिल है या नहीं दो वेबसाइटों के जरिए इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिसमें एनवीएसपी डॉट इन और इलेक्टोरलसर्च डॉट इन पर नाम और मतदान केंद्र के जरिए टाइप कर इसका पता लगाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in