vaccination-will-be-done-at-50-centers-in-kokrajhar-district
vaccination-will-be-done-at-50-centers-in-kokrajhar-district

कोकराझार जिले में 50 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

कोकराझार (असम), 20 जून (हि.स.)। कोकराझार जिला प्रशासन ने रविवार को बताया कि असम सरकार द्वारा राज्य में प्रतिदिन तीन लाख टीका लगाने का निर्णय लिये जाने के मद्देनजर जिला में प्रतिदिन सात हजार टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके मद्देनजर जिला में 50 टीकाकरण केंद्र संचालित किये जाएंगे। ज्ञात हो कि कोकराझार के जिलाधिकारी मेघ निधि दहल ने रविवार को कोकराझार जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीन सेंटर पहले ही खोला जा चुका है। गोसाईगांव ब्लॉक पीएचई, दोतमा ब्लॉक पीएचई और कोकराझार के आरएनबी अस्पताल में टीकाकारण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सेरफानगुरी हाई स्कूल, चिथिला एमवी स्कूल, शक्तिआश्रम हाईस्कूल, फकीराग्राम हाईस्कूल, बातबारी एलपी स्कूल, पाटगांव हाई स्कूल, दुरामारी एलपी स्कूल, हैकाइपारा एलपी स्कूल, प्रतापखाता हाई स्कूल, सियालमारी हाई स्कूल, जलेश्वरी हाईस्कूल, इवानबा एलपी स्कूल के अलावा अन्य कई स्थानों पर सोमवार से से टीकाकारण प्रक्रिया शुरू किया जायेगा। सोमवार से कोकराझार जिला के 50 केंद्रों पर मुख्य रूप से कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in