update-amit-shah-will-visit-the-mrityunjaya-temple-on-february-25
update-amit-shah-will-visit-the-mrityunjaya-temple-on-february-25

(अपडेट) मृत्युंजय मंदिर का 25 फरवरी को अमित शाह करेंगे दर्शन

नगांव (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। विश्व के सबसे 126 फुट ऊंचे लिंगकार महामृत्युंजय मंदिर का लंबे समय से चल रहा निर्माण कार्य अंततः पूरा हो गया है। नगांव जिला के भेरभेरी में महामृत्युंजय मंदिर में आगामी 22 फरवरी से 05 मार्च तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही 108 कुंडीय महामृत्युंजय यज्ञ का योजन किया जा रहा है। इस बीच के यज्ञ के बीच में ही आगामी 25 परवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महामृत्युंजय मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से ही भृगुगिरी महाराज की अध्यक्षता में भेरभेरी के नरसिंह क्षेत्र में 126 फुट ऊंचे मंदिर का निर्माण कार्य जारी थी। मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। 22 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन आरंभ होगा। वहीं माघी पूर्णिमा यानी आगामी 27 फरवरी से अनुष्ठान पूर्वक 108 कुंडीय महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 25 परवरी को महामृत्युंजय मंदिर का दर्शन करने के लिए अमित शाह यहां पर पहुंचने वाले हैं। इसको देखते हुए स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं अमित शाह के मंदिर में आने की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन भी अपनी ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात कार्य को संपूर्ण करने में जुट गय हैं। मंदिर परिसर के पास ही एक हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अमित शाह हेलीकाप्टर से मंदिर में पहुंचेंगे। वहीं मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। आरंभ मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की जानकारी सामने आई थी, हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक तथ्य सामने नहीं आया है। हालांकि प्रधानमंत्री 22 फरवरी को असम के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में क्या वे मंदिर में आएंगे या नहीं इसको लेकर संसय बरकरार है। हालांकि, अमित शाह के आने की जानकारी औपचारिक रूप से सामने आई है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in