ulfa-to-release-the-hijackers-unconditionally---amiya-baruva
ulfa-to-release-the-hijackers-unconditionally---amiya-baruva

अपहृतों को बिना शर्त रिहा करे उल्फा - अमिय बरुवा

मोरीगांव (असम), 21 फरवरी (हि.स.)। नामघरों (मंदिर) के लिए लाउड स्पीकर वितरण समारोह के समापन अवसर पर रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक व मंत्री पीयूष हजारिका की पत्नी अमीय बरुवा ने उल्फा (स्वाधीन) द्वारा आयल कंपनी के अपहृत किये गये दो अभियंताओं को बिना शर्त रिहा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों की कंपनी से उल्फा (स्व) को बात करनी चाहिए। बेकसूर लोगों की जान लेकर उल्फा (स्व) को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं उल्फा (स्व) से अनुरोध करती हूं कि दोनों को बिना शर्त रिहा करे। ज्ञात हो कि मोरीगांव जिला के जागीरोड में भाजपा विधायक पीयूष हजारिका द्वारा अपनी निजी पूंजी से 600 से अधिक नामघरों (पूजा स्थल) को लाउड स्पीकर प्रदान किया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लाउड स्पीकर प्रदान किये जाने के कार्यक्रम के अंतिम दिन विधायक की पत्नी अमिया बरुवा ने अपने हाथों से एक-एक लाउड स्पीकर 65 नामघरों को प्रदान किया। नामघरों को माइक प्रदान किए जाने के बाद अमीया बरुवा ने कहा कि नामघरों में माइक की व्यवस्था होने से पूजा-अर्चना करने में काफी सुविधा होगी। माइक होने से नामघरों में आयोजित होने वाले भजन कीर्तन को आसपास के लोग भी सुन पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in