ulfa-self-kidnaps-ritul-saikia-cm-meets-saikia39s-wife
ulfa-self-kidnaps-ritul-saikia-cm-meets-saikia39s-wife

उल्फा (स्व) ने किया रितुल सैकिया का अपहरण, सैकिया की पत्नी से सीएम ने की मुलाकात

माजुली, 13 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-स्वतंत्र (उल्फा-स्व) द्वारा अपहृत ओएनजीसी के कर्मचारियों में से एक रितुल सैकिया की पत्नी से मुलाकात की। डॉ सरमा ने तिताबर के विधायक भास्करज्योति बरुवा की मौजूदगी में माजुली के गेस्ट हाउस में सैकिया की पत्नी और भाई से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ओएनजीसी कर्मचारियों को बचाने के लिए असम सरकार द्वारा सभी प्रयास किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा से सटे नगालैंड में अपहरणकर्ताओं के साथ गोलीबारी के बाद आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए दो अन्य ओएनजीसी के कर्मचारियों को सुरक्षा बलों ने बचा लिया था जबकि तीसरे कर्मचरी रितुल सैकिया को उग्रवादी अपने साथ लेकर फरार हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in