ulfa-self-chief-said--ritul-saikia-will-be-released-in-four-days
ulfa-self-chief-said--ritul-saikia-will-be-released-in-four-days

उल्फा (स्व) प्रमुख ने कहा- रितुल सैकिया की चार दिन में होगी रिहाई

गुवाहाटी, 20 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा ओएनजीसी के अपहृत कर्मचारी रितुल सैकिया को रिहा करने की उल्फा (स्वधीन) से अपील के बाद संगठन के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ परेश बरूवा ने कहा कि सैकिया को 1-4 दिन में रिहा कर दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए परेश बरुवा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री की अपील का जवाब दे दिया है। मुख्यमंत्री ने एक जिम्मेदार अपील की है। साथ ही कहा है कि रितुल सैकिया हमारे साथ हैं। बरूआ ने कहा, मैं रितुल के माता-पिता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वह 1-4 दिन में अपने घर पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि विद्रोही संगठन ओएनजीसी के कर्मचारी को मानवता के आधार पर रिहा करने की मैं आह्वान करता हूं। उल्लेखनीय है कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के कर्मचारी रितुल सैकिया को दो अन्य कर्मचारियों मोहिनी मोहन गोगोई और अलकेश सैकिया को गत 21 अप्रैल को असम-नगालैंड सीमा से सटे शिवसागर जिला के लकुवा तेल क्षेत्र से यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (स्वतंत्र) के संदिग्ध उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था। मोहिनी मोहन गोगोई और अलकेश सैकिया को सुरक्षाबलों ने 24 अप्रैल को नगालैंड के मोन जिला में भारत-म्यांमार सीमा के पास अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in