two-rhinos-come-out-of-national-park-villagers-in-panic
two-rhinos-come-out-of-national-park-villagers-in-panic

राष्ट्रीय उद्यान से बाहर निकले दो गैंडे, दहशत में ग्रामीण

- ग्रामीणों में दहशत दरंग (असम), 03 अप्रैल (हि.स.)। दरंग जिला के ओरांग राष्ट्रीय उद्यान से शनिवार को एक सींग वाले दो गैंडे भोजन की तलाश में दरगांव के चर (नदी के छाड़न वाले क्षेत्र) इलाके में पहुंच गये। गांव में दोनों गैंडे सुबह से घुम रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। दरगांव थाना अंतर्गत कनाटा पारा और गाधाईझार समेत कई गांवों में दोनों गैंडे बेरोकटोक घूम रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गयी है। गांव में पहुंचे दोनों गैंडों को देखने के लिए ग्रामीणों में भारी कौतुहल देखा गया। जिसके चलते दोनों गैंडे हिंसक हो उठे। दोनों गांव में दौड़ लगाने लगे जिसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान गैंडे के हमले में गाधाईझार निवासी सांगसेर अली कथित तौर पर घायल हो गया। इस बीच सूचना पाकर वनकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बिना चोट पहुंचाए गैंडों को पुनः जंगल में पहुंचाने के लिए अभियान आरंभ किया। खबर लिखे जाने तक दोनों गैंडे इलाके में घुमते देखे गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in