two-illegal-wood-mills-sealed-truck-seized
two-illegal-wood-mills-sealed-truck-seized

लकड़ी की दो अवैध मिल सील, ट्रक जब्त

नगांव (असम) 27 जून (हि.स.)। नगांव जिला में वन विभाग की टीम ने अलग-अलग अभियान चलाकर अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक मिनी ट्रक को जब्त करने के साथ ही लकड़ी की दो अवैध मील को सील किया। वन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि रविवार की सुबह सलसली के बामुनगांव चाराली इलाके में एक मिनी ट्रक को अवैध रूप से लकड़ी ले जाते समय जब्त किया गया। हालांकि, ट्रक में सवार लकड़ी तस्कर वन विभाग को देखते ही ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। वन विभाग मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरे अभियान के तहत शालना आंचलिक वन विभाग की टीम ने सामागुरी के लतानी चापरी (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) और कवैमारी में अवैध रूप से चलायी जा रही दो लकड़ी की मील को सील किया। हालांकि, मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही सभी लकड़ी तस्कर फरार हो गये। वन विभाग ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच जारी रखे हुए है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in