training-process-of-security-forces-will-be-completed-this-week
training-process-of-security-forces-will-be-completed-this-week

इसी सप्ताह पूरी कर ली जाएगी सुरक्षाबलों की ट्रेनिंग प्रक्रिया

गुवाहाटी, 28 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव में तैनात किए जाने वाले सुरक्षाबलों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में ही पूरी कर ली जाएंगी। सुरक्षाबलों की ट्रेनिंग के लिए आईपीएस अधिकारी राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (टीएपी) एलआर बिश्नोई को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इस दौरान छह लाख 53 हजार 952 सशस्त्र सुरक्षाबलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि, चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। ज्ञात हो कि तीन चरणों में होने वाले असम विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बनाए गए 33 हजार 530 मतदान केंद्रों में से पांच हजार 325 संवेदनशील तथा दो हजार 125 मतदान केंद्र अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। खासकर 338 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च, एक अप्रैल तथा छह अप्रैल को असम में तीन चरणों में होने वाले मतदान में राज्य के कुल दो करोड़ 31 लाख 86 हजार 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें एक करोड़ 17 लाख 42 हजार 661 पुरुष एवं एक करोड़ 14 लाख 43 हजार 259 महिला तथा 442 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में एक लाख 32 हजार 81 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनमें 59 हजार 261 पुरुष एवं 62 हजार 809 महिलाएं तथा 11 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इस प्रकार के दिव्यांग वोटरों की संख्या सबसे अधिक ग्वालपाड़ा जिले में है। दिव्यांग वोटरों के लिए चुनाव के दौरान व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त तथा असम के चुनाव आयुक्त द्वारा इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि प्रथम चरण में 27 मार्च को राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 39 तथा तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में राज्य के 12 जिलों में मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 13 तथा तीसरे चरण में 12 जिलों में मतदान करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना दो मार्च को जारी की जाएगी। जबकि, दूसरे चरण के लिए 5 मार्च को तथा तीसरे चरण के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र 9 मार्च तक, दूसरे चरण के लिए 12 मार्च तक, जबकि तीसरे चरण के लिए 19 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण के लिए 10 मार्च को, दूसरे चरण के लिए 15 मार्च को, जबकि तीसरे चरण के लिए 20 मार्च को की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि पहले चरण के मतदान के लिए 12 मार्च, दूसरे चरण के मतदान के शलिए 17 मार्च, जबकि तीसरे चरण के मतदान के लिए 22 मार्च निर्धारित की गई है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को जबकि तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होना है। वोटों की गिनती दो मई को होनी है। चार मई को चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। चुनाव की घोषणा होने के साथ-साथ राज्य भर में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर, बैनर आदि हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सुरक्षाबलों के लिए 768 स्थानों पर ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए रसोई, शौचालय, विद्युतीकरण, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले इंतजाम संपूर्ण रूप से किए जा सकें। इसी बीच चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल भी पूरी तरह से जुट गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in