today-is-important-for-assam39s-development-dr-himanta-vishwasharma
today-is-important-for-assam39s-development-dr-himanta-vishwasharma

असम के विकास के लिए आज का दिन अहम : डॉ हिमंत विश्वशर्मा

धेमाजी (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। धेमाजी जिला के सिलापथार में सोमवार को प्रधानमंत्री ने पांच परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर असम के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि आज का दिन के असम के विकास के लिए अहम दिन के रूप में जाना जाएगा। डॉ. विश्वशर्मा ने कहा कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे सम्मुख विकसित असम के सपने का जिक्र किया था। वह सपना आज राज्य सरकार के सौजन्य से धेमाजी और गोलाघाट में नये इंजीनियिरिंग महाविद्यालय की स्थापना के साथ पूरा हो रहा है। वहीं सुवालकुची, बंगाईगांव, बिहाली, उदालुगुरी, नलबारी और नगांव में नये इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के निर्माण का कार्य भी आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 06 चिकित्सा महाविद्यालय थे। वर्तमान में धुबरी, नगांव, नलबारी, तिनसुकिया, डिफू, लखीमपुर, चराईदेव और बिश्वनाथ जिलों में चिकित्सा महाविद्याल का काम आरंभ हो गया है। उन्होंन कहा कि धेमाजी जिले में एक चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का काम भी राज्य सरकार अपने हाथ में लेगी। इसके साथ ही मोरीगांव, ग्वालपारा और करीमगंज में नये चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का कार्य भी आरंभ होगा। उन्होंने राज्य में कई विश्वविद्यालयों के निर्माण की भी बातें करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए एक नवजागरण का समय है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व और उनके आशीर्वाद के चलते ही संभव हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in