three-arrested-in-aadhaar-center-irregularity-case
three-arrested-in-aadhaar-center-irregularity-case

आधार केंद्र अनियमितता के मामले में तीन गिरफ्तार

बरपेटा (असम), 28 जनवरी (हि.स.)। बरपेटा जिला के दंगरकूची मिस्त्रीपारा आधार केंद्र अनियमितता बरते जाने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि आधार का डाटा संग्रह करने के दौरान अनियमितता बरते जाने के आरोप में आधार केंद्र में काम करने वाले एक युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों की पहचान प्रह्लाद सरकार, प्रभात मंडल और शहीदुल इस्लाम के रूप में की गई है। गिरफ्तार प्रह्लाद सरकार आधार केंद्र का सुपरवाइजर बताया गया है। प्रह्लाद सरकार को आधार कार्ड के संबंधित विभाग से दक्षिण बेतबाड़ी गांव पंचायत कार्यालय में आधार केंद्र संचालित करने की अनुमति दिया गया था। प्रह्लाद दक्षिण वेतबारी गांव पंचायत के बदले दंगरकूची मिस्त्रीपारा में एक घर में आधार केंद्र खोलकर काम करना शुरू कर दिया। प्रह्लाद पर पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने अभियान के दौरान आधार का डाटा संग्रह करने के लिए व्यवहृत दो लैपटॉप, एक बायोमैट्रिक डिवाइस, एक रेटिना स्कैनर, एक फिंगर स्कैनर सहित नगद छह हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in