फिर से असम में लॉकडाउन होने की कोई संभावना नहीं : डॉ विश्वशर्मा

there-is-no-possibility-of-lockdown-in-assam-again-dr-vishwasharma
there-is-no-possibility-of-lockdown-in-assam-again-dr-vishwasharma

गुवाहाटी 08 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने लॉकडाउन को लेकर चल रही सभी प्रकार की अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि असम में फिलहाल लॉकडाउन या कर्फ्यू लागू करने की कोई संभावना नहीं है। गुरुवार को राजधानी के हेंगराबाड़ी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ विश्वशर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार से आतंकित न हों। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक दिन एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट होगा। उन्होंने अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है। असम में इस टीका के रिएक्शन का कोई ऐसा मामला अब तक सामने नहीं आया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो 10 आश्वासन चुनाव के दौरान लोगों को दिए हैं, उसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही उनपर अमल किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इससे पूर्व पत्रकार सम्मेलन को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास तथा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी संबोधित किया। इन नेताओं ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही सभी केंद्रीय एवं राज्य के नेताओं, मंत्रियों एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की मेहनत की वजह से ही आज भाजपा फिर से सरकार में लौटने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन द्वारा जिस प्रकार राज्य की सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को बचाने का आश्वासन दिया गया उस पर सरकार खरी उतरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मंत्रियों, विधायकों तथा पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चुनाव को संपन्न करवाने में मदद करके लोकतंत्र को मजबूती देने का कार्य किया है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। पत्रकार सम्मेलन के दौरान तीनों ही नेताओं ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के सीधे-सीधे उत्तर दिए। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in