the-situation-of-corona-infection-is-improving-in-assam
the-situation-of-corona-infection-is-improving-in-assam

असम में कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रहा सुधार

-स्वस्थ होने की दर राज्य में 92.84 प्रतिशत गुवाहाटी, 24 जून (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता दिखाई दे रहा है। मरने वाले मरीजों की संख्या में भी धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। इस बीच सकारात्मकता की दरों में भी कमी आई है लेकिन पिछले दिन की तुलना में थोड़ी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ दिनों से सकारात्मकता की दर में दो प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। राज्य में कोरोना सकारात्मकता की दर में आज दो प्रतिशत से थोड़ा अधिक की वृद्धि हुई है। गुरुवार को के दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित 34 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने गुरुवार की शाम को ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 2781 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। असम में कुल एक लाख, 24 हजार, 19 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 2781 लोग संक्रमित पाये गये। इस तरह राज्य में सकारात्मकता दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गयी है। वहीं कामरूप (मेट्रो) जिले में 162 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जबकि, 34 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.84 प्रतिशत पहुंच गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in