the-condition-of-tamulpur-mla-is-worrying-admitted-to-gmch
the-condition-of-tamulpur-mla-is-worrying-admitted-to-gmch

तामुलपुर के विधायक की हालत चिंताजनक, जीएमसीएच में भर्ती

गुवाहाटी, 29 मई (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक लोहा राम बोडो को गंभीर हालत के चलते गुवाहाटी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार विधायक बोडो को शुक्रवार को कुछ शारीरिक अस्वस्थता महसूस हुई तो वे तामुलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपनी कोरोना जांच करायी तो पता चला के वे कोरोना संक्रमित हैं। उन्हें तुरंत जीएमसीएच में रेफर कर दिया गया। बीती रात को उनके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखी गयी। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है। उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की शाम को असम विधानसभा के अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी और बीटीसी के एमसीएल बिजित गौरा नार्जारी, भाजपा नेता सोमनाथ बसुमतारी जीएमसीएच पहुंचकर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल से मुलाकार कर तामुलपुर के विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। असम विधानसभा के अध्यक्ष दैमारी ने विधायक बोडो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। दूसरी ओर लेहो राम बोडो के स्वस्थ होने की कामना करते हुए तामुलपुर के विभिन्न दल, संगठन, सामाजिक अनुष्ठान व प्रतिष्ठान व व्यक्तिगत रूप से भी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in