the-administration-removed-lakhs-of-posters-and-banners-from-across-the-state
the-administration-removed-lakhs-of-posters-and-banners-from-across-the-state

प्रशासन ने राज्य भर से लाखों पोस्टर व बैनर हटाए गए

गुवाहाटी, 28 फरवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा असम विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के पहले 02 दिनों में राज्य के विभिन्न जिला प्रशासन द्वारा राज्य भर से लाखों पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाए गए। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पोस्टर व बैनर आदि को भी हटाने का आदेश जारी किया गया था। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले 2 दिनों में राज्य भर से 50 हजार 927 बैनर, 7 लाख 34 हजार पोस्टर हटाए गए। वहीं 10 हजार पचासी जगहों पर दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को भी मिटाया गया। इस काम में जिला प्रशासन के साथ स्थानीय नगर पालिका, नगर निगम आदि के कर्मचारी भी पोस्टर बैनर आदि हटाते देखे गए। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in