temporary-corona-hospital-remodeled-in-jalukbari-and-sarsuzai-of-guwahati
temporary-corona-hospital-remodeled-in-jalukbari-and-sarsuzai-of-guwahati

गुवाहाटी के जालुकबारी व सरूसजई में फिर तैयार किया गया अस्थायी कोरोना अस्पताल

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के पहले चरण में असम की राजधानी गुवाहाटी के जालुकबारी और सोरुसजाई में बृहद कोरोना अस्पताल बनाया गया था। बाद में हालात सामान्य होने के बाद ऐसे अस्पतालों को पूरे राज्यभर में बंद कर दिया गया था। एक बार देश के अन्य हिस्सों की तरह गुवाहटी समेत पूरे असम में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती दिखाई दे रही है। इसके चलते राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जालुकबारी और सोरुसजाई में फिर से अस्थायी कोरोना अस्पताल तैयार किया है। जानकारी के अनुसार जालुकबारी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए फिर से तैयार कोरोना के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमाकांत शर्मा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि अस्पताल में बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा 14 आईसीयू बेड और कॉलेज में 33 ऑक्सीजनयुक्त बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सरकारी अस्पताल को अस्थायी कोरोना अस्पताल के रूप में इस्तेमाल के लिए खोला गया है। वहीं गुवाहाटी के सोरुसजई में भी अस्थायी कॉविड अस्पताल का पुनर्निर्माण किया गया है। सोरुसजाई स्थित कर्मबीर नवीन चंद्र बरदलै स्टेडियम में 400 बेड वाले अस्थायी कॉविड अस्पताल को तैयार करने का युद्ध स्तर पर गत रविवार से ही तैयारी चल रही है। असम टैंट हाउस द्वारा बनाया जा रहा अस्थायी अस्पताल के आगामी रविवार तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाने संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in