sunflower-crop-became-the-center-of-attraction-of-the-people
sunflower-crop-became-the-center-of-attraction-of-the-people

सूरजमुखी की फसल बनी लोगों के बना आकर्षण का केंद्र

बिश्वनाथ (असम), 07 जून (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला के राजाबाड़ी गांव का युवा किसान नवज्योति बोरा जिला के घोड़ामारी इलाके में चार बीघा खेत में सूर्यमुखी की खेती किया है। इन दिनों सूरजमुखी की फसल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नवज्योति बोरा ने कहा, आलू की खेती करने के बाद मैंने कुल 25 बीघा खेत में से चार बीघा में सूरजमुखी की खेती किया। बाकी जमीन पर केला, तरबूज, सब्जी, आदी की खेती किया। जबसे सूरजमुखी फूल उगा है तब से आसपास के कई गांव के लोग सूरजमुखी की खेती देखने के लिए पहुंच रहे हैं। काफी संख्या में लोग खेत में जाकर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। लॉकडाउन के समय सूरजमुखी की खेती लोगों के लिए आकर्षण और मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है। जिसको लेकर मैं काफी आनंदित हूं। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in