successful-completion-of-39brahmaputra-invitation-campaign39-on-indo-bangladesh-border
successful-completion-of-39brahmaputra-invitation-campaign39-on-indo-bangladesh-border

‘ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' का भारत-बांग्लादेश सीमा पर सफल समापन

गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन ब्रह्मपुत्र बोर्ड द्वारा आयोजित ‘ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' का समापन भारत- बांग्लादेश सीमा पर स्थित अश्मराल्गा में गुरुवार को संपन्न हुआ । सुहासिनी शेखावत के नेतृत्व में राफ्टिंग अभियान दल के एनडीआरएफ सदस्य अंतिम पड़ाव बिंदू अश्मराल्गा तक पहुंच गए। अभियान की सफलता के उपलक्ष्य पर ग्वालपाड़ा शहर स्थित नटसूर्य फणी शर्मा भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष राजीव यादव, ग्वालपाड़ा जिले की उपायुक्त वर्णाली डेका, प्रथम एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट आरएस गिल, आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. अरुण शर्मा, ब्रहापुत्र बोर्ड के उपाध्यक्ष पीएम स्कॉट कार्यक्रम में उपस्थित थे। अभियान में सहयोग करने वाले व सक्रिय भूमिका निभाने वाले राफ्टिंग दल व विभिन्न प्रतिष्ठानों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इस अभियान में एनडीआरएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं एनडीआरएफ ने नदी किनारे बसे गांवों और कस्बों में रह रहे लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराया एवं सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का भी संचालन किया, बाढ़ के दौरान प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर घर के अंदर ही किस तरह से इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग एड्स बनाया जा सकता है इस के बारे में भी लोगों को बताया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in