small-children-are-taking-training-in-bihu-dance-workshop
small-children-are-taking-training-in-bihu-dance-workshop

बिहू नृत्य कार्यशाला में छोटे-छोटे बच्चे ले रहे प्रशिक्षण

बिश्वनाथ (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में इन दिनों रंगाली बिहू की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। बिश्वनाथ जिला के लुईतपरिया शिल्पी समाज के सौजन्य से बिश्वनाथ चाराली आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बिहू नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में छोटे-छोटे बच्चे औऱ बच्चियां बिहू नृत्य सीख रही हैं। बिहू नृत्य के प्रशिक्षक ने बताया कि बिहू नृत्य कार्यशाला 11 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रत्येक दिन विद्यालय प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चें और बच्चियों को बिहू नृत्य सिखाया जा रहा है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राज्य में रंगाली बिहू का पालन नहीं किया जा सका। इस बार राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बिश्वनाथ में भी हर्षोल्लास के साथ बिहू मनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in