sisub-confiscates-915-yaba-tablet-from-indo-bangladesh-border
sisub-confiscates-915-yaba-tablet-from-indo-bangladesh-border

इंडो-बांग्लादेश सीमा से सीसुब ने 915 याबा टैबलेट किया जब्त

दक्षिण सालमारा (असम), 12 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी फ्रंटियर के जवानों ने एक अभियान के दौरान, भारत-बांग्लादेश अन्तरराष्ट्रीय सीमाई इलाके में मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के सदरटीला गांव से 915 याबा टैबलेट जब्त किया है। सीसुब सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात सीसुब की खुफिया टीम को याबा टैबलेट की तस्करी के संबंध में पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। जिसके तहत गुवाहाटी फ्रंटियर सीसुब की 06वीं वाहिनी की सीमा चौकी सदरटीला के जवानों ने सीमावर्ती सदरटीला गांव में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान उक्त इलाके से भारत से बंग्लादेश की ओर तस्करी का प्रयास किये जा रहे 915 याबा टैबलेटस के 12 पैकेट बरामद किये गये। जब्त किए गए मादक पदार्थ को मानकचार थाने को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। हालांकि, इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in