राम मंदिर के लिए शक्तिपीठ कामाख्या धाम की पवित्र मिट्टी व ब्रह्मपुत्र का जल भेजा गया अयोध्या
राम मंदिर के लिए शक्तिपीठ कामाख्या धाम की पवित्र मिट्टी व ब्रह्मपुत्र का जल भेजा गया अयोध्या

राम मंदिर के लिए शक्तिपीठ कामाख्या धाम की पवित्र मिट्टी व ब्रह्मपुत्र का जल भेजा गया अयोध्या

गुवाहाटी, 28 जुलाई (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं। जिसके बाद मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। करोड़ों श्रद्धालु इस शुभ घड़ी का वर्षों से इंतजार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए लिए देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से मिट्टी व नदियों का पवित्र जल अयोध्या भेजा जा रहा है। इस संदर्भ में सावन महीने के चौथे सोमवार को शुभ मुहूर्त में राजधानी गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ कामाख्या धाम की मिट्टी और ब्रह्मपुत्र नद का जल राम जन्मभूमि के मंदिर के शिलान्यास के लिए भेजा गया। इस अवसर पर कामाख्या मंदिर के दोलै कवींद्र प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बताया कि शक्तिपीठ कामाख्या धाम की पवित्र मिट्टी मंदिर के प्रमुख पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर अयोध्या राम जन्म मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया है। इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद पूर्वोत्तर के संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, प्रांत मंत्री पल्लव पराशर, चंदन राभा, केंद्रीय मंत्री उमेश चंद्र पोरवाल कामाख्या मंदिर से कलश पूजन सहित मिट्टी को ग्रहण कर उसे आयोध्या भेज दिया है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद उत्तर प्रांत के सचिव पल्लव पराशर ने बताया कि कामाख्या धाम की पवित्र मिट्टी को अयोध्या भेजा गया है। पांच अगस्त के दिन देश-विदेश में रहने वाले सभी राम भक्तों, संत, महात्माओं ने अपने-अपने मठ –मंदिरों, आश्रम में, अपने घरों में पूजा-अर्चना, भजन, कीर्तन पुष्पांजलि अर्पण करेंगे। उस दिन बाजार, मठ, मंदिरों को सुंदर तरीके सजाकर उत्सव मनाया जाएगा। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों से अपने-अपने घरों पर ही उत्सव का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नद, परशुराम कुंड, आदि स्थान की मिट्टी और जल अयोध्या भेजा गया है।हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in