school-closed-in-chirang-due-to-corona-infection
school-closed-in-chirang-due-to-corona-infection

कोरोना संक्रमण के चलते चिरांग में स्कूल बंद

चिरांग (असम), 08 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने पर स्कूल अधिकारियों ने सरकार की घोषणा से पहले ही चिरंग में शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा कर दी। चिरांग जिला के ढालीगांव में बंगाईगांव रिफाइनरी के उपनगरीय इलाके में दो शिक्षण संस्थानों को गुरुवार से बंद करने का ऐलान किया गया। ज्ञात हो कि इलाके में कोरोना के संक्रमण में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। स्कूल पदाधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर बंगाईगांव रिफाइनरी हायर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षण को आधिकारिक तौर पर आज से 20 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा किया गया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य राज्य के लगातार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को रोकना है। इस संबंध में हायर सेकेंडरी स्कूल बंगाईगांव रिफाइनरी के उप प्रधानाध्यापक भवानीनाथ ने मीडिया को बताया कि स्कूल की कक्षा में पढ़ाई बंद होने पर भी ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in