results-will-be-different-from-expected-on-may-2-lurinjyoti
results-will-be-different-from-expected-on-may-2-lurinjyoti

दो मई को उम्मीद से अलग आएंगे नतीजे : लुरिनज्योति

-एजेपी की समीक्षा बैठक गुवाहाटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। राज्य की नवगठित पार्टी असम जातीय परिषद (एजेपी) की सोमवार को गुवाहाटी के होटल प्राग कॉन्टिनेंटल में चुनावी समीक्षा बैठक हुई। चुनाव के बाद पहली बार सभी उम्मीदवारों के साथ पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई भी मौजूद थे। बैठक के बाद लुरिनज्योति ने मीडिया से बातचीत में कहाकि यह बोहाग बिहू उत्सव) जातीय जीवन की उम्मीदों का बोहाग है। राजनीतिक रूप से जातीय (असमिया समाज) संकट के समय में इस बार का चुनाव परिणाम लोगों की सोच से अलग होगा। एजेपी इस चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम दिखाने में सक्षम होगी। 02 मई को इतना अच्छा परिणाम मिलेगा जिसको कोई सोच भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि जनता मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जीत का फैसला करेगी। एजेपी के अध्यक्ष ने कहा, मुझे विश्वास है कि हॉर्शट्रेडिंग होगी, इसको हम नहीं भूल सकते। हम सरकार के गठन में निश्चित रूप से फैक्टर बनेंगे। हमारा जो किरदार है, वह हमेशा कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी की सरकार बनाने में शामिल होने पर हमारा जातीय हित सर्वोपरि रहेगा। लुरिनज्योति गोगोई ने कहाकि साइलेंट मतदाता, महिलाएं और युवा इस बार हमारे पक्ष में हैं। पार्टी नेता जगदीश भुइयां ने कहाक, अब हमें सीटें कितनी मिलेंगी, यह हम अभी नहीं बता सकते। हमारी पार्टी मात्र तीन महीने पुरानी है। बावजूद हमें काफी वोट मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लगभग 40 फीसद साइलेंट वोटर थे। ये मतदाता जातीय शक्ति के साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन हो या भाजपा गठबंधन, किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में निश्चित रूप से हॉर्सट्रेडिंग का खेल खेला जाएगा। लेकिन हमें अपने उम्मीदवारों पर पूरा विश्वास है। हमारा उम्मीदवार जातीय सोच से समझौता नहीं करता है। हमें जातिवाद के बारे में सोचना है। हम अभी राष्ट्रीय शक्ति के साथ जाने के बारे में अभी निर्णय नहीं किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in