rangapara-awareness-program-organized-on-railway-international-crossing-day
rangapara-awareness-program-organized-on-railway-international-crossing-day

रंगापाराः रेलवे इंटरनेशनल क्रॉसिंग डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शोणितपुर (असम), 10 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिग डे पर गुरुवार को शोणितपुर जिला के रंगापारा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे फाटक आरएम नंबर-71 पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कमलेश पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सम्राट मित्रो और रेलवे कर्मचारी मौजूद रहते हुए लोगों को रेलवे फाटक के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। रंगापारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि रेलवे क्रॉसिग पार करते समय लोगों को सदैव सावधानी बरतनी चाहिए। रेलवे लाइन के दोनों ओर देखने के बाद ही फाटक को पार करें, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिग हो उसी स्थान पर पैदल व वाहन को रेलवे लाइन पार करना चाहिए। इसके अलावा अन्य स्थान से रेल लाइन पार करना अवैध है। उन्होंने कहा कि मानव रहित रेलवे फाटक को सुरक्षित रूप से पार करना हर किसी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि इयर फोन व मोबाइल कानों में लगाकर रेल पटरी पार करना जिंदगी से खिलवाड़ करना है। इसलिए रेलवे फाटक पार करते समय लोग इयर फोन व मोबाइल कान में न लगाएं। इसके साथ ही रेलवे फाटक के कर्मियों को डरा-धमका कर गेट खोलवाना मौत को आमंत्रण देना है। रेलवे क्रॉसिग पर सिग्नल लाल व बैरियर गिरा रहने पर बगल के रास्ते से लाइन को पार करना अवैध है। ऐसे में लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए पैदल व वाहन से क्रॉसिग पार करने वाले सड़क यात्रियों को दोनों तरफ देखकर ही पार करना चाहिए। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर सैकडों वाहन चालक भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in