Raiser team executive constituted
Raiser team executive constituted

राइजर दल की कार्यकारिणी का गठन

-मोरान में राइजर दल का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न डिब्रूगढ़ (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिला के मोरान में नवगठित पार्टी राइजर दल का पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन के दौरान पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। समिति का गठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई को अध्यक्ष भास्को डी सैकिया, रूबुल दास और कवींद्र चेतिया को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नवगठित कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। कार्यकारी समिति में 11 महासचिव भी शामिल हैं। केएमएसएस और कुछ अन्य संगठनों की राजनीतिक इकाई राइजर दल का पहला सम्मेलन तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत गत 07 जनवरी से डिब्रूगढ़ जिला के मोरान में स्थित महावीर लचित बरफुकन समन्वय क्षेत्र में शुरू हुआ था। अधिवेशन का शनिवार को समापन हुआ। अधिवेशन के दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव व अन्य प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें मुख्य रूप से नवनियुक्त अध्यक्ष अखिल गोगोई की जेल से रिहायी के लिए आंदोलन चलाने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना शामिल है। राज्य में नव गठित दो राजनातिक पार्टियां राइजर दल और असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच चुनावी गठबंधन के आसार दिख रहे हैं। संभवतः दोनों पार्टियां भाजपा से मुकाबला के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए आह्वान करेंगी। कारण यह कि सभी पार्टियां अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, ऐसे में सीट बंटवारा बेहद कड़ी चुनौती बनने वाला है। भाजपा के राज्य में बढ़ते जनाधार के चलते बीपीएफ, राइजर दल, असम जातीय पार्टी, एआईयूडीएफ, कांग्रेस व वामपंथी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आह्वान तो कर रही हैं, लेकिन यह कितना संभव होगा, आने वाले दिनों में पता चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in