rahul-gautam-becomes-additional-general-manager-of-poushier
rahul-gautam-becomes-additional-general-manager-of-poushier

पूसीरे के अतिरिक्त महाप्रबंधक बने राहुल गौतम

गुवाहाटी, 02 मार्च (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग के 1985 बैच के विद्युत अभियांत्रिकी के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी राहुल गौतम हाल ही में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) का अतिरिक्त महाप्रबंधक का दायित्व संभाला है। वे इस पद का भार संभालने से पहले दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता के रूप में कार्यरत थे। मालूम हो कि राहुल गौतम ने रुड़की विश्वविद्यालय से बीई (विद्युत) शिक्षा पूरी करने के बाद अपना कैरियर दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में शुरू किया था। उन्होंने बीएलडब्ल्यू, वाराणसी में डीजल व इलेक्ट्रिकल लोकोमिटव्स के उत्पादन में 8 वर्षों तक काम किया और 4000 एचपी डीजल लोकोमोटिव्स के टेक्नोलॉजी हस्तांतरण के प्रशिक्षण के लिए अमेरिका, कनाडा और जर्मनी भी गये। वे भारतीय रेलवे के विभिन्न अन्य जोनों में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। जैसे उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में उप महाप्रबंधक (सामान्य), पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में मुख्य विद्युत वितरण अभियंता एवं मुख्य विद्युत लोको अभियंता, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में मंडल रेलवे प्रबंधक और पूर्व रेलवे कोलकता के प्रधान मुख्य सेफ्टी अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। पूर्व रेलवे के उनके कार्यकाल के दौरान 25 वर्षों के अंतराल के बाद पूर्व रेलवे ने 2018 में रेलवे बोर्ड सेफ्टी शील्ड अवार्ड पाया। उनके पास विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे इरकॉन और डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) में काम करने का अनुभव है। इस अवधि के दौरान वे 2x25 सिस्टम में उपयोग किये जानेवाले ट्रांसफॉमरों के टाइप टेस्ट के लिए चीन भी गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in