protests-demanding-the-release-of-akhil-gogoi
protests-demanding-the-release-of-akhil-gogoi

अखिल गोगोई को रिहा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

शिवसागर (असम), 04 फरवरी (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राज्य में हुए हिंसक आंदोलन के बाद गिरफ्तार कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई की रिहाई की मांग लगातार उठ रही हैं। अखिल देशद्रोह के आरोप में एक वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद है। गुरुवार को शिवसागर जिला शहर में अखिल गोगोई की रिहाई की मांग को लेकर नव गठित राजनीतिक पार्टी राइजर दल द्वारा एक पदयात्रा निकाली गयी। ज्ञात हो कि राइजर दल का गठन अखिल गोगोई के ही नेतृत्व में राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि षडयंत्र के तहत देशद्रोह मामले में एक वर्ष से अधिक समय से केएमएसएस के नेता अखिल गोगोई को जेल में बंद कर रखा गया है। जिसको लेकर हम लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले चुनाव को लेकर राइजर दल पूरी तरह कमर कस चुकी है। शिवसागर जिला के 18 गांव पंचायत के 180 वार्डों में राइजर दल हर घर तक पहुंच कर चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को सत्ता से हटाने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं अंटकले लगाया जा रहा है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में शिवसागर से ही अखिल गोगोई चुनाव लड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in