कोरोना संक्रमित महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोरोना संक्रमित महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना संक्रमित महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता को अस्पताल से मिली छुट्टी

-प्लाजमा डोनेट करने काी जताई इच्छा कछार (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिलचर की पूर्व सांसद सुष्मिता देव को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 दिनों के बाद रविवार को उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से स्वास्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सुष्मिता देव का फुलाम गमछा पहनाकर अस्पताल से विदा किया। अस्पताल से घर जाने के दौरान सुष्मिता देव ने डॉक्टर, नर्स सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा की। सुष्मिता देव ने कहा कि जिस तरह सैनिक देश की सेवा में लगे हुए हैं, उसी तरह चिकित्सक, नर्स और अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी इस महामारी से सेना की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करना चाहिए। इस महामारी के समय चिकित्सा कर्मियों का हौसला अफजाई करना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने अपना प्लाजमा डोनेट करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरे प्लाजमा से कोई रोगी स्वस्थ होकर नया जीवन प्राप्त कर पाएगा, इसके लिए वे तैयार हैं। हालांकि, सुस्मिता देव को अस्पताल से घर जाने के बाद अगले सात दिनों के लिए गृह एकांतवास में रहना होगा। वे अगले सात दिनों तक कछार क्लब में रहेंगी। कारण उनके तारापुर स्थित घर के सभी कर्मचारी गृह एकांतवास में हैं। एंबुलेंस में सवार होने से पूर्व उन्होंने सत्ताधारी दल के नेताओं को देख कटाक्ष भरे लहजे में कहा, “टाइगर अभी जिंदा है।“ हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in