pramod-bodo-claimed-victory-over-btc39s-12-seat-seat
pramod-bodo-claimed-victory-over-btc39s-12-seat-seat

बीटीसी की 12 विस सीट पर जीत का प्रमोद बोडो ने किया दावा

कोकराझार (असम), 01 अप्रैल (हि.स.)। असम के कोकराझार ग्रीन मैदान में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात सभा में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईएम) प्रमोद बोडो ने कहां कि पहले लगता था कि प्रधान मंत्री होता हैं और उन्हें देखने के लिए लोग तरस जाते थे। उन्होंने कहा, इस वर्ष दो बार नरेन्द्र मोदी के आगमन से अब ऐसा लगता है कि प्रधान मंत्री हमारे अपने ही घर के हैं। प्रमोद बोडो ने कहा, आपके (प्रधान मंत्री) नेतृत्व से कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि हमारा कोई अभिभावक नहीं है। आपके नेतृत्व से हमें कभी भी यहां नहीं लगा कि हम इस देश में असुरक्षित हैं। बीटीसी प्रमुख ने कहा कि आपके (मोदी) पहले आगमन के पहले इस क्षेत्र में उग्रवाद की समस्या, अशांति और विभिन्न समुदायों में गलतफहमी थी। यहां शासन चल रहा था। उसमें भष्टाचार था। लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन और बीटीआर समझौते के पश्चात भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी की बीटीसी में सरक़ार बनी। यह क्षेत्र अब शांत होने के अलावे सभी में मित्रवत भाव पैदा हुआ है। भष्टाचार से यह क्षेत्र मुक्त हुआ है। साथ ही कहा कि बीटीआर समझौते से पूर्व यहां लोगों में लड़ाई होना आम बात थी। लोग हमेशा डरे रहते थे। लेकिन, बीटीआर समझौते के पश्चात लोगों के मन से डर निकल गया है। सभी शांति के साथ रहते हैं। इसके अलावा प्रमोद बोडो ने प्रधान मंत्री से आगे भी अपना आशीर्वाद बनाये रखने का आह्वान किया। वहीं मीडिया से बाद करते हुए बीटीसी प्रमुख ने बोडोलैंड की 12 विधानसभा क्षेत्रों में जीत का दावा करते हुए कहा यह चुनाव उनके लिये बहुत बढ़ा चुनाव है। इस चुनाव में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल को अच्छा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, जहां प्रधान मंत्री का आशीर्वाद रहेगा उस क्षेत्र का विकास होगा ही होगा। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in